अजमेर से लौट रही बस खड्ड में गिरी, तीन जायरीन की मौत
कन्नौज : अजमेर के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जियारत करके वापस लौट रहे जायरीन से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 45 अन्य जख्मी हो गये.अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य ने यहां बताया कि अजमेर से बाराबंकी […]
कन्नौज : अजमेर के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जियारत करके वापस लौट रहे जायरीन से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 45 अन्य जख्मी हो गये.अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य ने यहां बताया कि अजमेर से बाराबंकी वापस जा रही जायरीन से भरी एक बस तडके करीब पांच बजे कन्नौज के नजदीक हरदोई मोड पर अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी.
इस हादसे में नसरद्दीन (65), एहसान (26) और अजीज (35) नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी। वे सभी बाराबंकी जिले के दरियाबाद स्थित गोपालपुर के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 45 अन्य जायरीन भी घायल हो गये हैं. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. बस में सवार सभी लोग ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के उर्स में शिरकत करके वापस लौट रहे थे.
इस बीच, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रूपये दिये जाएंगे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल हुए लोगों को 20-20 हजार रपये की मदद दी जाएगी.