देश भर में रक्षा प्रतिष्ठानों में सात हजार से अधिक पद रिक्त

नयी दिल्ली : सरकार ने आज माना कि देश भर में रक्षा प्रतिष्ठानों में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 7,207 पद रिक्त हैं.रक्षा मंत्री मनोहर र्पीकर ने आज राज्यसभा को बताया कि रक्षा प्रतिष्ठानों में अनुसूचित जाति की पिछली बकाया रिक्तयां 3,820 और अनुसूचित जनजाति की पिछली बकाया रिक्तियां 3,387 हैं. उन्होंने बताया कि अनुसूचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 2:30 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने आज माना कि देश भर में रक्षा प्रतिष्ठानों में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 7,207 पद रिक्त हैं.रक्षा मंत्री मनोहर र्पीकर ने आज राज्यसभा को बताया कि रक्षा प्रतिष्ठानों में अनुसूचित जाति की पिछली बकाया रिक्तयां 3,820 और अनुसूचित जनजाति की पिछली बकाया रिक्तियां 3,387 हैं.

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति श्रेणी की पिछली बकाया रिक्तियों की कुल संख्या 7,207 है. एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पर्रिकर ने बताया कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति श्रेणी की पिछली बकाया रिक्तियों पर भर्ती किए जाने की मांग विभिन्न केंद्रीय भर्ती एजेंसियों जैसे कर्मचारी चयन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग आदि को भेज दी गई है. रक्षा प्रतिष्ठानों को भी इन रिक्तियों को भरने के लिए सम्मिलित प्रयास करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version