मोदी के कारण हारी भाजपा:शकील अहमद

नयी दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार पर आज नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इस दक्षिण भारतीय राज्य में गुजरात के मुख्यमंत्री ने ‘नफरत फैलाने वाला भाषण’ दिया था जिसका खामियाजा पार्टी को करारी हार के रुप में चुकाना पड़ा. अहमद ने माइक्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार पर आज नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इस दक्षिण भारतीय राज्य में गुजरात के मुख्यमंत्री ने ‘नफरत फैलाने वाला भाषण’ दिया था जिसका खामियाजा पार्टी को करारी हार के रुप में चुकाना पड़ा.

अहमद ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘कांग्रेस ने मेंगलोर में सभी 20 सीटें जीत ली हैं. ऐसा लगता है कि मेंगलोर में नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये नफरत फैलाने वाले भाषण का भाजपा को भारी खामियाजा चुकाना पड़ा है.’’उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार और गुटबाजी से जूझ रही भाजपा को इन विधानसभा चुनावों में करारी पराजय का सामना करना पड़ा है और उसे करीब 36 प्रतिशत सीटों के नुकसान के साथ महज 40 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है जबकि पिछले चुनावों में उसे 110 सीटें मिली थीं.

उधर राष्ट्रीय स्तर पर अनेक घोटालों के आरोप भेल रही कांग्रेस राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिये आवश्यक 113 सीटों से कहीं अधिक लगभग 121 सीटे हासिल कर अपने दम पर इस राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version