जीसैट-7 उपग्रह भू तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित
बेंगलूर : भारत के अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-7 पृथ्वी की सतह से करीब 36,000 किलोमीटर की उंचाई पर स्थित भू तुल्यकालिक कक्षा में सफलतापूवर्क स्थापित हो गया है. यूरोपीय अंतरिक्ष कंसोर्टियम एरियनस्पेस के एरियन 5 रॉकेट के जरिए इसे 30 अगस्त को फ्रेंचगुयाना से प्रक्षेपित किया गया था. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक […]
बेंगलूर : भारत के अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-7 पृथ्वी की सतह से करीब 36,000 किलोमीटर की उंचाई पर स्थित भू तुल्यकालिक कक्षा में सफलतापूवर्क स्थापित हो गया है.
यूरोपीय अंतरिक्ष कंसोर्टियम एरियनस्पेस के एरियन 5 रॉकेट के जरिए इसे 30 अगस्त को फ्रेंचगुयाना से प्रक्षेपित किया गया था. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बयान में बताया कि कर्नाटक में हासन स्थित मास्टर कंट्रोल फेसीलिटी से दिये गये निर्देश के जरिये इसे अपनी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया.
यूएचएफ हेलीक्स एंटीना सहित जीसैट 7 के संचार एंटीना को सफलतापूर्वक लगा दिया गया. इसरो के बेंगलूर स्थित मुख्यालय से बताया गया कि जीसैट 7 अपनी निर्धारित कक्षा में 74 डिग्री पूर्वी देशांतर के अपने अक्ष पर अगले 10 दिनों में स्थापित हो जाएगा.यह बताया गया कि 14 सितंबर को यूएचएफ में लगे संचार ट्रांसपोंडर एस, सी और केयू बैंड को चालू किये जाने की योजना है.