राजन ने आरबीआइ के गवर्नर का पद संभाला:
मुंबई:प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम गोविंद राजन ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के गवर्नर का पदभार बुधवार को संभाल लिया. राजन रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर होंगे. राजन (50) अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के मुख्य अर्थशास्त्री और वित्त मंत्रलय के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी रह चुके हैं. उन्होंने डी सुब्बाराव से गवर्नर पद संभाला. सुब्बाराव का पांच साल का […]
मुंबई:प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम गोविंद राजन ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के गवर्नर का पदभार बुधवार को संभाल लिया.
राजन रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर होंगे. राजन (50) अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के मुख्य अर्थशास्त्री और वित्त मंत्रलय के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी रह चुके हैं. उन्होंने डी सुब्बाराव से गवर्नर पद संभाला. सुब्बाराव का पांच साल का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया.