मणिपुर में बम विस्फोट

इंफाल: मणिपुर के चंदेल जिले में भारत.म्यामां सीमा के पास सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर आज एक शक्तिशाली विस्फोट किया गया. पुलिस ने बताया कि बोंगयांग गांव में एक सडक किनारे रखे गये बम को रिमोट कंट्रोल से उडाया गया. उसका निशाना इलाके से गुजर रहे सुरक्षाकर्मी थे. विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ.किसी संगठन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 8:50 PM

इंफाल: मणिपुर के चंदेल जिले में भारत.म्यामां सीमा के पास सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर आज एक शक्तिशाली विस्फोट किया गया. पुलिस ने बताया कि बोंगयांग गांव में एक सडक किनारे रखे गये बम को रिमोट कंट्रोल से उडाया गया. उसका निशाना इलाके से गुजर रहे सुरक्षाकर्मी थे. विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ.किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है हालांकि प्रमुख उग्रवादी संगठन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सक्रिय हैं.लिलोंग पुलिस स्टेशन के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी लालबोई हाओकिप ने बताया कि एक अन्य घटना में सुदूर थोबल जिले में 40वीं असम रायफल बटालियन से संबद्ध कमांडो ने युनाइटेड पीपुल्स रिवोल्युशनरी फ्रंट के दो उग्रवादियों को आज सुबह गिरफ्तार किया. एक अपहरण के मामले में ये गिरफ्तारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version