कांग्रेस ने फिर साधा मोदी पर निशाना

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा से कहा कि वह अपने अंदर झांके और पता लगाये कि उस सीडी स्टिंग आपरेशन के पीछे कौन लोग हैं जिसमें कथित रुप से भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर को तुलसी प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में शिकायतकर्ताओं के साथ हेराफेरी के तरीके तलाश करते हुए दिखाया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 8:52 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा से कहा कि वह अपने अंदर झांके और पता लगाये कि उस सीडी स्टिंग आपरेशन के पीछे कौन लोग हैं जिसमें कथित रुप से भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर को तुलसी प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में शिकायतकर्ताओं के साथ हेराफेरी के तरीके तलाश करते हुए दिखाया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवादाताओं से कहा, ‘‘कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि सीडी के पीछे कांग्रेस का षडयंत्र है और दस जनपथ इसके पीछे है. हमारा इसमें कोई हाथ नहीं है. कांग्रेस इस तरह की हरकत नहीं करती.’’

उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने अंदर यह तलाश करना चाहिए कि इस सब के पीछे कौन लोग हैं. भाजपा अंदर से जबदस्त झगड़े में फंसी हुई है. हम पर इल्जाम लगाने के बजाय अपने अंदर तलाश करना चाहिए. कांग्रेस ने कल संवाददाताओं को यह सीडी दिखने के बाद इस घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की मांग की थी. अफजल ने इस सीडी और निलंबित आईपीएस अधिकारी डी जी बंजारा के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात सरकार कटघरे में है और मोदी को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने बंजारा के पत्र के एक हिस्से को उद्धृत करते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि गुजरात सरकार मुठभेड़ों को लेकर राजनीति कर रही थी और राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version