फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार: पीड़िता ने नाबालिग आरोपी की पहचान की
मुम्बई: सामूहिक बलात्कार के आरोपी नाबालिग की आज दक्षिण मुम्बई स्थित किशोर सुधार गृह में आयोजित की गई पहचान परेड में पीड़िता फोटो पत्रकार और उसके पुरष सहयोगी ने पहचान कर ली. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पहचान परेड आज दक्षिण मुम्बई के डोंगरी क्षेत्र स्थित किशोर सुधार गृह में करायी गई जहां […]
मुम्बई: सामूहिक बलात्कार के आरोपी नाबालिग की आज दक्षिण मुम्बई स्थित किशोर सुधार गृह में आयोजित की गई पहचान परेड में पीड़िता फोटो पत्रकार और उसके पुरष सहयोगी ने पहचान कर ली.
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पहचान परेड आज दक्षिण मुम्बई के डोंगरी क्षेत्र स्थित किशोर सुधार गृह में करायी गई जहां आरोपी को रखा गया है. पीड़िता फोटो पत्रकार ने किशोर की पहचान उन पांच अभियुक्तों में से एक के रुप में की जिन्होंने गत 22 अगस्त को शक्ति मिल्स परिसर में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. पीड़िता के पुरष सहयोगी ने भी किशोर की पहचान कर ली है.’’
23 वर्षीय फोटो पत्रकार से वीरान शक्ति मिल्स परिसर में 22 अगस्त की शाम में उस समय सामूहिक बलात्कार किया गया था जब वह वहां पर अपने एक पुरष सहयोगी के साथ एक खबर के सिलसिले में गई थी. अधिकारी ने बताया कि पहचान परेड के दौरान किशोर को कुछ लोगों के साथ पेश किया गया. इस दौरान पीड़िता और उसके पुरष मित्र ने उसकी पहचान की. उन्होंने बताया कि ‘‘यह प्रक्रिया एक मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में पूरी की गई.’’ पांचों आरोपियों में से किशोर को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था.