विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे थाना देहात कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम चकदेवली निवासी एक युवक को वर्किंग वीजा के स्थान पर पर्यटन वीजा पर भेजे जाने के मामले में मामला दर्ज किया गया है.पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि गांव के वासिद ने शिकायत की है कि अब्दुल रहमान, अरशद और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 9:10 PM

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे थाना देहात कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम चकदेवली निवासी एक युवक को वर्किंग वीजा के स्थान पर पर्यटन वीजा पर भेजे जाने के मामले में मामला दर्ज किया गया है.पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि गांव के वासिद ने शिकायत की है कि अब्दुल रहमान, अरशद और फुरकान ने उसे 1500 रियाल प्रतिमाह पर वर्किंग वीजा पर ड्राइवर की नौकरी के लिये जेद्दा भेजा था जिसके लिये उसने उन लोगों को एक लाख दस हजार रुपया दिया था.उन्होने बताया कि वासिद का आरोप है कि इन लोगों ने उसे वर्किंग वीजा के स्थान पर पर्यटन वीजा दे दिया और वहां पहुचकर उससे चालक के स्थान पर रेत ईंट बजरी को ढोने के लिये मजदूरी का कार्य कराया गया. वासिद ने बताया कि जब वह किसी अन्य रिश्तेदार से आर्थिक सहायता लेकर वापस आया और इन लोगों से इसकी शिकायत की तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version