वायु सेना ने दुर्घटनाग्रस्त पवन हंस हेलीकॉप्टर को उठाया
नयी दिल्ली: उत्तराखंड में राहत अभियान के हिस्से के रुप में भारतीय वायु सेना का एमआई..17 वी5 हेलीकॉप्टर जून में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक पवन हंस हेलीकॉप्टर को उठाकर आज हर्सिल से देहरादून ले गया. वायु सेना ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘जारी ‘ऑपरेशन राहत’ के हिस्से के रुप में भारतीय वायु सेना पवन हंस […]
नयी दिल्ली: उत्तराखंड में राहत अभियान के हिस्से के रुप में भारतीय वायु सेना का एमआई..17 वी5 हेलीकॉप्टर जून में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक पवन हंस हेलीकॉप्टर को उठाकर आज हर्सिल से देहरादून ले गया.
वायु सेना ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘जारी ‘ऑपरेशन राहत’ के हिस्से के रुप में भारतीय वायु सेना पवन हंस हेलीकॉप्टर को हर्सिल से उठाकर बाहर ले गई. पवन हंस हेलीकॉप्टर 28 जून को हर्सिल हेलीपैड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसे एक एमआई..17 वी5 हेलीकॉप्टर के जरिए चलाए गए अभियान में उठाया गया.’’