महाराष्ट्र की टीम ने बाबा साहब अंबेडकर के लंदन स्थित मकान की खरीद को अंतिम रुप दिया
लंदन : महाराष्ट्र सरकार की एक उच्चस्तरीय टीम ने उस मकान की खरीद को अंतिम रुप दे दिया है जहां डॉ. बी आर अंबेडकर लंदन में अपनी पढाई करने के दौरान रहे थे. इस मकान को खरीदने में करीब 40 लाख पाउंड का खर्च आएगा. भारत के संविधान निर्माता एवं दलित अधिकार कार्यकर्ता अंबेडकर लंदन […]
लंदन : महाराष्ट्र सरकार की एक उच्चस्तरीय टीम ने उस मकान की खरीद को अंतिम रुप दे दिया है जहां डॉ. बी आर अंबेडकर लंदन में अपनी पढाई करने के दौरान रहे थे. इस मकान को खरीदने में करीब 40 लाख पाउंड का खर्च आएगा.
भारत के संविधान निर्माता एवं दलित अधिकार कार्यकर्ता अंबेडकर लंदन स्कूल आफ इकॉनोमिक्स (एलएसई) में पढाई करने के दौरान उत्तर लंदन के किंग हेनरी रोड स्थित इस तीन मंजिला मकान में 1921-1922 में करीब एक वर्ष रहे थे.
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता मंत्री राजकुमार बादोले ने कहा, हमारे लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह केवल एक मकान नहीं बल्कि इससे सभी भारतीयों की भावनाएं जुडी हुई हैं. यह बहुत फलदायी यात्रा रही है और हम उम्मीद करते हैं कि इस खरीद से जुडी औपचारिकताएं मई के अंत तक पूरी हो जाएंगी.
मंत्री अपने मंत्रालय के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें राज्य मंत्री दिलीप कांबले और प्रधान सचिव उज्ज्वल उके शामिल हैं. मंत्री ने एलएसई में डा. अंबेडकर चेयर स्थापित करने की बाततीच भी शुरु की जिसे भारतीय छात्रों के लिए दो नई छात्रवृत्तियों से जोडा जाएगा.