Loading election data...

मुझे पार्टी से निष्कासित किये जाने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है : योगेंद्र यादव

बेंगलूरु : आम आदमी पार्टी के निष्कासित नेता योगेंद्र यादव ने आज कहा कि उन्हें पार्टी से निकाले जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, फिलहाल की स्थिति के अनुसार हफ्ते भर पहले पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि प्रशांत भूषणजी, मुझे, आनंद कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 5:06 PM

बेंगलूरु : आम आदमी पार्टी के निष्कासित नेता योगेंद्र यादव ने आज कहा कि उन्हें पार्टी से निकाले जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, फिलहाल की स्थिति के अनुसार हफ्ते भर पहले पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि प्रशांत भूषणजी, मुझे, आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. अभी तक मुझे कोई पत्र नहीं मिला है.

उन्होंने यहां आयोजित स्वराज संवाद से इतर कहा, कोई आदेश नहीं है. एक अनुशासन समिति होने का दावा किया गया था जिसे हमारे मामलों की जांच करनी थी, उन्होंने कोई आदेश नहीं दिया है, उन्होंने कोई कारण नहीं बताया है.यादव ने कहा, मुझे मीडिया से पता चला कि मुझे निष्कासित कर दिया गया है. मुझे इतना ही पता है. आम आदमी पार्टी ने 20 अप्रैल को असंतुष्ट नेताओं प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तथा अनुशासनहीनता के लिए निष्कासित कर दिया था.

जब यादव से पूछा गया कि क्या वह खुद को अब भी आप का हिस्सा मानते हैं तो उन्होंने कहा, मैं खुद को आंदोलन का हिस्सा मानता हूं. जब मैं पार्टी का पदाधिकारी था, तब भी मैं कहा करता था कि यह कोई पार्टी नहीं है, यह आंदोलन है, एक ऐसा आंदोलन जिसने अस्थायी रूप से एक पार्टी की शक्ल ले ली है. अन्ना हजारे को स्वराज अभियान से जोड़े जाने के प्रयासों की संभावना पर उन्होंने कहा, हमने बार बार कहा है कि कोई लोकतांत्रिक आंदोलन व्यक्ति केंद्रित नहीं हो सकता. यह बात अन्ना हजारे के लिए भी लागू है, अरविंद केजरीवाल के लिए भी और मेरे लिए भी.

Next Article

Exit mobile version