अमरावती: किसानों की दुर्दशा प्रकाश में लाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विदर्भ की एक दिन की पदयात्रा से पहले, एक और किसान की खुदकुशी का मामला सामने आया है.पुलिस ने आज बताया कि गंजानन शेषराव खोंगल नाम के किसान ने जिले के मोर्शी तहसील के एक कुएं में कथित तौर पर कूद कर अपनी जान दे दी.
उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय इस किसान ने एक सहकारिता बैंक से 60,000 रुपये का कर्जा लिया था. उसने यह कदम संभवत: फसल खराब होने और कर्जा बढने के कारण उठाया है.
पुलिस ने बताया कि खोंगल चार एकड जमीन का मालिक था. वह सोमवार की दोपहर खेत जाने के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन जब देर रात तक वापस नहीं आया तो परिवार को उसकी चिंता होने लगी. परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरु की तो मंगलवार की सुबह उसका शव उसी के खेत के एक कुएं में तैरता मिला.
गौरतलब है कि राहुल कल सुबह अमरावती जिले के गुंजी गांव से अपनी पदयात्र शुरु करेंगे. अमेठी के 44 वर्षीय सांसद जिले के रंजना और टोंगलाबाद गांव की भी यात्रा करेंगे.
महाराष्ट्र उन राज्यों में से एक है जिसने गंभीर कृषि संकट का सामना किया है और विदर्भ का अमरावती संभाग इस साल कई किसानों की खुदकुशी का गवाह बना है.