10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवा के मोबाइल से मिली आसाराम की वीडियो क्‍लिप

नयी दिल्ली:यौन शोषण मामले में फंसे आसाराम के बारे में उनका सेवादार शिवा रोज नये खुलासे कर रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवा के पास आसाराम का वीडियोक्‍लिपमिला है. जो उसने ध्‍यान की कुटिया में अपने मोबाइल से लिया था. इस वीडियो क्लिप में आसाराम लड़की के कंधे और गर्दन पर हाथ […]

नयी दिल्ली:यौन शोषण मामले में फंसे आसाराम के बारे में उनका सेवादार शिवा रोज नये खुलासे कर रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवा के पास आसाराम का वीडियोक्‍लिपमिला है. जो उसने ध्‍यान की कुटिया में अपने मोबाइल से लिया था. इस वीडियो क्लिप में आसाराम लड़की के कंधे और गर्दन पर हाथ फेर रहे हैं.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी इसकी जांच जारी है कि कहीं कुछ विडियो क्लिप और भी तो नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर आसाराम ने अपने इलाज के लिए एक महिला वैद्य की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस संबंध में कोर्ट को जानकारी दे दी है.

गौरतलब है कि शिवा ने कल आसाराम के बारे में पुलिस को बताया था कि वे रात में अकेले महिलाओं से मिलते थे वे इस कार्यक्रम को ‘ध्यान की कुटिया’ नाम देते थे. शिवा ने ही पीड़ित लड़की को रेलवे स्टेशन से जोधपुर आश्रम तक पहुंचाया था. उसने बताया कि वह पीड़ित लड़की और उसके परिवार को लेने खुद स्टेशन नहीं गया बल्कि उसने उन्हें ऑटो से आने के लिए कह दिया और वह फोन से उनके संपर्क में रहा.

शिवा से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी को सरकारी वकील ने अदालत के सामने रखा है. शिवा और आसाराम की एक अन्य सहयोगी भी है जो इस काम में उनकी मदद करती थी. शिवा ने इसका नाम शिल्पी बताया है. शिल्पी अभी फरार चल रही है. आसाराम ने शिल्पी को दो फ्लैट दे रखे हैं. इनमें से एक अहमदाबाद और एक दिल्ली में हैं.

पुलिस का कहना है कि शिल्पी की गिरफ्तारी के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते हैं यानी यह तय है कि आसाराम की मुश्किलें बढ़ने वाली है. शिल्पी आसाराम के छिंदवाड़ा आश्रम की सुप्रीटेंडेंट थी, पुलिस शिल्पी की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें