पंजाब के मोगा में बस में हुई छेड़खानी का मामला सदन में उठा

नयी दिल्ली : पंजाब के मोगा में महिला के साथ छेड़खानी का मामला आज लोकसभा में उठा. कांग्रेस सांसद रवणीत सिंह ने सदन में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. सुखवीर सिंह बादल की पत्नी और केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले की मैं कठोर निंदा करती हूं. उन्होंने कहा कि जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:24 AM

नयी दिल्ली : पंजाब के मोगा में महिला के साथ छेड़खानी का मामला आज लोकसभा में उठा. कांग्रेस सांसद रवणीत सिंह ने सदन में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. सुखवीर सिंह बादल की पत्नी और केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले की मैं कठोर निंदा करती हूं. उन्होंने कहा कि जिस बस में यह घटना हुई उससे बादल की कंपनी को कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों का गिरफ्तार किया है. दोषी को कठोर सजा दी जायेगी.

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है. मैं आज पीडित परिवार से जाकर मिलूंगा और मामले को सदन में उठाऊंगा.भगवंत मान ने कहा कि यह बस पंजाब के डिप्टी सीएम सुखवीर सिंह बादल की कंपनी की है जो बिना रोक-टोक के पंजाब में चलती है. इसके ड्राइवर और कर्मचारी खुद को किसी मंत्री से कम नहीं समझते हैं. इस मामले की जांच होनी चाहिए. इस घटना के बाद सरकार और पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बढते जा रहा है. कांग्रेस ने भी मामले की जांच कराने की मांग की है और कहा है कि सरकार के मंत्री की बस होने के कारण मामले में तेजी नहीं दिखायी जा रही है.

क्या है मामला

पंजाब के मोगा में एक बस में मां और बेटी के साथ पहले छेड़खानी हुई जिसका विरोध करने पर उन्हें बस से फेंक दिया गया. इस घटना में लड़की की मौत हो गयी है जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में घटना के 12 घंटे के बाद भी कोई एफआइआर दर्ज नहीं किया गया. पुलिस का कहना था कि जब महिला होश में आयेगी तब केस दर्ज किया जायेगा. हालांकि बाद में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि जिस बस में यह घटना हुई वह पंजाब कि डिप्टी सीएम सुखवीर सिंह बादल की है. आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घटना के बाद फरार बताये जा रहे हैं. महिला बेटे और बेटी के साथ बस में सफर कर रही थी. दोनों बच्चे नाबालिग हैं.

Next Article

Exit mobile version