नेपाल की जरूरतों के हिसाब से जारी रहेगी मदद : रक्षा मंत्री
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज भूकंप पीडित नेपाल को हरसंभव सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया और कहा कि नेपाल के अनुरोध के अनुरूप उसकी तमाम जरूरतें पूरी की जाएंगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राहत अभियानों को धीमा या तेज करना नेपाल की जरूरतोंपर निर्भर करेगा. उनकी जो […]
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज भूकंप पीडित नेपाल को हरसंभव सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया और कहा कि नेपाल के अनुरोध के अनुरूप उसकी तमाम जरूरतें पूरी की जाएंगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राहत अभियानों को धीमा या तेज करना नेपाल की जरूरतोंपर निर्भर करेगा. उनकी जो भी जरुरत होगी, हम उसे पूरा करेंगे.
हम उनकी जरूरतोंके हिसाब से सब कुछ कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत द्वारा चलाए जा रहे हवाई अभियान को कम करने की कोई योजना है, पर्रिकर ने कहा, भारतीय वायु सेना का यह दायित्व है कि वह नेपाल के अनुरोध और उसकी जरुरतों को पूरा करे.