जम्मू: छन्नी रामा इलाके में लडकियों के यौन शोषण का बड़ा खुलासा हुआ है. यहां मानसिक रूप से बीमार लडकियों के लिए बने रोटरी इनरव्हील होम फार मेंटली रिटार्डेड चिल्ड्रन में उनके साथ दुष्कर्म किया जाता था. पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है. 6 लड़कियों के यौन शोषण की पुष्टि हो चुकी है.
इस मामले में जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अजीत साहू के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट में भी बच्चियों के साथ दुष्कर्म और उन्हें शारीरिक रूप प्रताड़ित करने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर त्रिकुटा नगर पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म व साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया है. केंद्र के निदेशक और चौकीदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.