Loading election data...

बिजली संकट से निपटने के लिए एक्सचेंजो से बिजली खरीदें राज्य : उर्जा मंत्री

नयी दिल्ली :देश के कुछ हिस्सों के बिजली की कमी से जूझने के बीच केंद्र सरकार ने आज कहा कि देश में बिजली पर्याप्त मात्रा में है और राज्यों से अपील की जाती है कि वे एक्सचेंजों से बिजली खरीदें. केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बताया कि देश के अधिकतर हिस्सों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:33 PM

नयी दिल्ली :देश के कुछ हिस्सों के बिजली की कमी से जूझने के बीच केंद्र सरकार ने आज कहा कि देश में बिजली पर्याप्त मात्रा में है और राज्यों से अपील की जाती है कि वे एक्सचेंजों से बिजली खरीदें. केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बताया कि देश के अधिकतर हिस्सों में अतिरिक्त बिजली है. उन्होंने कहा कि संबंधित राज्यों को चाहिए कि वे बिजली एक्सचेंजों या बिजली खरीद समझौतों के माध्यम से बिजली खरीदें.

गोयल ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया, दुखद बात यह है कि राज्य अपने क्षेत्र के लोगों को लगातार बिजली देने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है और राज्यों को बिजली खरीदनी चाहिए. उन्होंने कई सदस्यों द्वारा पावर कट नहीं किए जाने की अपील के बीच यह बात कही.
अपनी बात की व्याख्या करते हुए कहा कि कल पावर ग्रिड मानिटरिंग आफिस में शाम साढे तीन बजे शून्य रुपये प्रति यूनिट पर बिजली उपलब्ध थी. उन्होंने कहा,अतिरिक्त बिजली इतनी अधिक है कि लोग शून्य रुपये प्रति यूनिट पर बिजली देने को इच्छुक हैं क्योंकि बिजली के इस्तेमाल का और कोई रास्ता नहीं है. सौर उर्जा कीमतों के बहुत अधिक होने के सदस्यों के सवालों के जवाब में गोयल ने कहा कि सरकार इसे पांच रुपये प्रति यूनिट से कम करने पर काम कर रही है. इस समय यह कीमत सात रुपये प्रति यूनिट है.

Next Article

Exit mobile version