मेरी और कांग्रेस की चिंता छोड़ मुख्यमंत्री की चिंता करें: सिंधिया

गुना (मप्र): केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुझाव दिया है कि वह कांग्रेस पार्टी की चिंता छोड़कर अपनी सरकार और पार्टी की चिंता करें. सिंधिया ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री चौहान को यह सुझाव देते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 4:44 PM

गुना (मप्र): केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुझाव दिया है कि वह कांग्रेस पार्टी की चिंता छोड़कर अपनी सरकार और पार्टी की चिंता करें. सिंधिया ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री चौहान को यह सुझाव देते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को कांग्रेस की चिंता छोड़कर अपनी सरकार और भाजपा की चिंता करना चाहिए.’’

चौहान के बयानों को लेकर उनसे पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें आजकल महसूस हो रहा है मुख्यमंत्री चौहान को अपनी सरकार एवं भाजपा से कहीं अधिक कांग्रेस की चिंता होने लगी है.’’ पार्टी आलाकमान द्वारा हाल ही प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की कमान सौंपे जाने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में सिंधिया ने कहा कि हम सभी कांग्रेसी मिलकर इस प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी के लिए आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान का यह कथन सत्यता से परे है कि कांग्रेस ने आदिवासियों का विश्वास तोड़ने का काम किया है, क्योंकि आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्हें चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version