प्रणब कल से दो दिन के लिए ओड़िशा में होंगे
भुवनेश्वर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल यहां दो दिन की ओड़िशा यात्र पर आएंगे. वह चार महीने के अंतराल के बाद ओड़िशा आएंगे.मुखर्जी पुरी में जगन्नाथ मंदिर का दर्शन करेंगे और सात सितंबर को यहां आईआईटी-भुवनेश्वर और भारतीय विद्या भवन (बीवीबी) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. जहां आईआईटी-भुवनेश्वर का दीक्षांत समारोह यहां इंस्टीट्यूट ऑफ मिनरल्स […]
भुवनेश्वर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल यहां दो दिन की ओड़िशा यात्र पर आएंगे. वह चार महीने के अंतराल के बाद ओड़िशा आएंगे.मुखर्जी पुरी में जगन्नाथ मंदिर का दर्शन करेंगे और सात सितंबर को यहां आईआईटी-भुवनेश्वर और भारतीय विद्या भवन (बीवीबी) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.
जहां आईआईटी-भुवनेश्वर का दीक्षांत समारोह यहां इंस्टीट्यूट ऑफ मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी में होगा, वहीं बीवीबी ने अपने दीक्षांत समारोह के लिए जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर के परिसर को चुना है. पुलिस आयुक्त आर के शर्मा ने कहा, ‘‘पुलिस दीक्षांत समारोह शुरु होने से तकरीबन 24 घंटे पहले दोनों आयोजन स्थलों को अपने नियंत्रण में ले लेगी.’’
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुखर्जी के कल तकरीबन चार बजकर 35 मिनट पर यहां बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है. उनके पुरी में राज भवन में ठहरने का कार्यक्रम है. वह अगले दिन सुबह जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद भुवनेश्वर रवाना होंगे. इस बीच, राज्य सरकार ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन से कहा है कि वह सारी व्यवस्थाएं करके रखे ताकि राष्ट्रपति निर्बाध दर्शन कर सकें.