वंजारा, प्रजापति के मुद्दे उठाकर कांग्रेस ध्यान बांटना चाहती है : भाजपा

अहमदाबाद: भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि ध्यान बांटने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र कर रही है और उनकी पार्टी ‘‘असली मुद्दों’‘ से ध्यान नहीं बंटने देगी. नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘सब कुछ साफ है.’‘निलंबित आईपीएस अधिकारी डी. जी. वंजारा के त्यागपत्र और तुलसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 1:07 AM

अहमदाबाद: भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि ध्यान बांटने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र कर रही है और उनकी पार्टी ‘‘असली मुद्दों’‘ से ध्यान नहीं बंटने देगी.

नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘सब कुछ साफ है.’‘निलंबित आईपीएस अधिकारी डी. जी. वंजारा के त्यागपत्र और तुलसी प्रजापति मुठभेड़ मामले में भाजपा के दो सांसदों को लक्ष्य बनाकर किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बारे में पूछने पर नकवी ने कहा, ‘‘इन घटनाओं से न तो भाजपा और न ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी आश्चर्यचकित हैं. यह सब होने की उम्मीद थी.’‘

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस भ्रष्टाचार के कुएं से षड्यंत्र के तिलचट्टे निकाल रही है. वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान बांटने का प्रयास कर रहे हैं.’‘उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविक मुद्दे हैं भ्रष्टाचार और घोटाले, डॉलर की तुलना में रुपये का अवमूल्यन, बेरोजगारी, आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा. लोग कुप्रशासन से तंग आ चुके हैं.’‘नकवी ने कहा, ‘‘उन्हें (कांग्रेस) अनुभव हो रहा है कि अगले चुनावों के बाद वे जा रहे हैं और इसलिए वे इस तरह की चीजें बाहर निकाल रहे हैं.’‘भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पत्र सामने आने के एक घंटे के अंदर केंद्र के कांग्रेस नेता मोदी का इस्तीफा मांगने लगे और गुजरात के नेताओं ने यहां बंद का आह्वान कर दिया. यह स्पष्ट है कि चीजें कहां से निकल रही हैं.’‘

Next Article

Exit mobile version