केजरीवाल कहेंगे तो इस्तीफा दे दूंगा : तोमर

नयी दिल्ली : अपने कथित फर्जी डिग्री को लेकर निशाने पर आए दिल्ली के विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल उनसे कहेंगे तो वह तत्काल इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए एक साजिश रची गई है. उन्होंने कहा, मेरी पार्टी और मेरे नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 3:37 AM

नयी दिल्ली : अपने कथित फर्जी डिग्री को लेकर निशाने पर आए दिल्ली के विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल उनसे कहेंगे तो वह तत्काल इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए एक साजिश रची गई है.

उन्होंने कहा, मेरी पार्टी और मेरे नेता (केजरीवाल) जानते हैं कि मैं सही हूं इसलिए मैं मंत्री हूं. अगर मेरे नेता मुझसे इस्तीफा देने को कहेंगे तो मैं एक मिनट के भीतर अपने जीवन को कुर्बान करने को तैयार हूं, इस्तीफा तो मेरे लिए बहुत छोटी चीज है.

तोमर ने कहा, कुछ लोगों को मेरे खिलाफ साजिश करने दें—-अदालत में सुनवाई की तारीख आने दें सबकुछ सामने आ जाएगा. तोमर ने केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ आरोप निराधार हैं और इसके पीछे की मंशा उनकी और सत्तारुढ आम आदमी पार्टी (आप) की छवि को धूमिल करने की है.

Next Article

Exit mobile version