दोस्त की हत्या के केस में हरियाणा का निलंबित आइएएस गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दिल्ली के एक बिजनेस मैन की हत्या की साजिश रचने के आरोप में आज एक आइएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शख्स हरियाणा बैच का एक निलंबित आइएएस अधिकारी है. यह कार्रवाई दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से किया गया है. बताया जा रहा है कि […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के एक बिजनेस मैन की हत्या की साजिश रचने के आरोप में आज एक आइएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शख्स हरियाणा बैच का एक निलंबित आइएएस अधिकारी है. यह कार्रवाई दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से किया गया है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आइएएस अधिकारी 1985 बैच का है जिसका नाम संजीव कुमार है. इस आइएएस के साथ दो कथित गैंगस्टर शौकत पाशा और तौफीक और मन्ना नाम के दो शूटरों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से हथियार की भी बरामदगी हुयी है.
एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया है कि संजीव कुमार नाम एक शख्स को अपने ही एक दोस्त की हत्या की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जो उसका करीबी सहयोगी बिजनेसमैन है. उन्होंने कहा कि संजीव ने यह योजना तब बनायी जब वह शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल में बंद चौटाला परिवार के साथ न्यायिक हिरासत में थे.
आपको बता दें कि संजीव कुमार को हरियाणा के जूनियर शिक्षक भर्ती घोटाले में भी दिल्ली कोर्ट ने दोषी पाया था.