Loading election data...

अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके, विशेषज्ञों ने कहा सुनामी का कोई खतरा नहीं

कोलकाता: अंडमान द्वीप समूह में आज दोपहर बाद 2 बजकर 29 मिनट पर मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 5.4 मापी गई. इस भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जताये जाने पर विशेषज्ञों ने कहा है कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. आईएमडी ने एक बयान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 4:23 PM

कोलकाता: अंडमान द्वीप समूह में आज दोपहर बाद 2 बजकर 29 मिनट पर मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 5.4 मापी गई. इस भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जताये जाने पर विशेषज्ञों ने कहा है कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

आईएमडी ने एक बयान में बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई है. इसके अनुसार भूकंप से जान अथवा माल के किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.

नेपाल में प्रलंयकारी भूकंप आने के एक सप्ताह से भी कम समय के भीतर यह भूकंप का झटका महसूस किया गया है. पिछले शनिवार को भारत सहित नेपाल के आसपास के कई इलाकों में जोरदार भूकंप आया था.

गौरतलब है कि 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के चलते इंडोनेशिया और अन्य इलाकों में भारी तबाही मची थी और इसमें दो लाख से अधिक लोग मारे गये थे.

Next Article

Exit mobile version