कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कालोनियों की अनुमति नहीं देंगे : नेशनल कॉन्फ्रेंस

श्रीनगर : विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस ने आज कहा कि वह जम्मू कश्मीर सरकार को राज्य में कश्मीरी पंडितों के लिए पृथक कालोनियां बनाने नहीं देगी लेकिन राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय को अपने घरों में लौटने में सहयोग करेगी. राज्य सरकार की नई भर्ती नीति के खिलाफ विरोध रैली के दौरान नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 4:48 PM
श्रीनगर : विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस ने आज कहा कि वह जम्मू कश्मीर सरकार को राज्य में कश्मीरी पंडितों के लिए पृथक कालोनियां बनाने नहीं देगी लेकिन राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय को अपने घरों में लौटने में सहयोग करेगी.
राज्य सरकार की नई भर्ती नीति के खिलाफ विरोध रैली के दौरान नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने संवाददाताओं से कहा, हम कश्मीरी पंडितों के लिए पृथक बस्ती के खिलाफ है. हम उनका स्वागत करेंगे लेकिन हम उनके लिए अलग से कालोनियां नहीं बनाने देंगे. सागर ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने हमेशा कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों को उनके घर लौटने का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा, हमने हमेशा कहा है कि हम चाहते हैं कि वे घर लौटें और मुस्लिम भाइयों के साथ अपने घर में फिर से रहें. नई भर्ती नीति के बारे में उन्होंने कहा कि यह राज्य के युवाओं के साथ अन्याय है. नई भर्ती नीति युवा विरोधी है. हम इसे तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं. अन्यथा हम विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे और कानूनी रास्ता भी अपना सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version