देश की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त बनीं दीपक संधू

नयी दिल्ली : केंद्र में गत चार वर्षां से सूचना आयुक्त पद पर रहने वाली दीपक संधूदेश की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त बन गईं. 1971 बैच की भारतीय सूचना सेवा की पूर्व अधिकारी संधू को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पद की शपथ दिलायी. इस कार्यक्रम में उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 8:30 AM

नयी दिल्ली : केंद्र में गत चार वर्षां से सूचना आयुक्त पद पर रहने वाली दीपक संधूदेश की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त बन गईं. 1971 बैच की भारतीय सूचना सेवा की पूर्व अधिकारी संधू को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पद की शपथ दिलायी. इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे.

संधू कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं जिसमें पीआईबी की प्रधान महानिदेशक (मीडिया एवं संचार), डीडी (न्यूज) की महानिदेशक और 2009 में सूचना आयुक्त बनने से पहले ऑल इंडिया रेडियो :न्यूज: की महानिदेशक रह चुकी हैं.वे कान, बर्लिन, वेनिस और तोक्यो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों, रुस के ग्लेनझीक और साइप्रस में आतंकवाद एवं इलेक्ट्रानिक मास मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अलावा अटलांटा, अमेरिका एवं बीजिंग में समाचार प्रमुखों के सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.संधू ने कहा कि 2005 में शुरु हुई आरटीआई की यात्रासिर्फ एक शुरुआत भर है और वह इसमें विभिन्न साझेदारों को शामिल करके इसे आगे ले जाना चाहती हैं.

Next Article

Exit mobile version