एचपीसीएल हादसा:मृतकों की संख्या 25 हुई,जांच जारी

विशाखापट्टनम : पिछले महीने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के परिसर में आग लगने से झुलसे एक और व्यक्ति की आज मौत हो जाने पर इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. इस हादसे की जांच जारी है, हालांकि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जल शीतलन प्रणाली में गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 11:48 AM

विशाखापट्टनम : पिछले महीने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के परिसर में आग लगने से झुलसे एक और व्यक्ति की आज मौत हो जाने पर इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.

इस हादसे की जांच जारी है, हालांकि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जल शीतलन प्रणाली में गैस के रिसाव की वजह से आग लगी थी. एचपीसीएल सूत्रों के मुताबिक यहां ओल्ड केयर अस्पताल में इलाज करा रहे अप्पला राजू :21: ने आज दम तोड़ दिया. वह इस हादसे में झुलस गया था. उन्होंने बताया कि मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराए गए सात श्रमिकों की हालत में सुधार हो रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है.

गौरतलब है कि यहां एचपीसीएल के परिसर में 23 अगस्त को भीषण आग लग गई थी जब निजी कंपनी के कर्मचारी काम में लगे हुए थे. इस हादसे में मारे गए 25 लोगों में सिर्फ एक व्यक्ति एचपीसीएल का कर्मचारी था जबकि शेष लोग निजी श्रमिक थे जिन्हें अनुबंध कंपनियों ने रखा था. फिलहाल, 15 हताहत लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें आठ का स्थानीय अस्पतालों में और सात का मुंबई में इलाज चल रहा है.

सूत्रों ने बताया कि जिन परिस्थितियों के चलते शीतलन टॉवर में विस्फोट हुआ, उस बारे में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा एचपीसीएल मुख्यालय द्वारा गठित एक समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Next Article

Exit mobile version