पुडुचेरी : यहां की एक अदालत ने आज शंकररमन हत्याकांड में सुनवाई तीन अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दी जिसमें कांची शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती और उनके कनिष्ठ सहयोगी विजयेन्द्र मुख्य आरोपी हैं.अदालत में 23 में से सिर्फ 13 आरोपी पेश हुए.वर्ष 2009 से लेकर 2011 के बीच कुल 189 गवाहों से जिरह की गई और उनमें से 89 पलट गए.
गौरतलब है कि तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित वरदराजपेरुमल मंदिर के प्रबंधक शंकररमन की मंदिर परिसर में तीन सितंबर 2004 को कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर इस मामले की सुनवाई तमिलनाडु से पुडुचेरी स्थानांतरित कर दी गई थी.