फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यहां की संजय कालोनी सेक्टर-23 निवासी राजाराम पाल ने पुलिस में शिकायत दी कि वह और उसका लड़का सुरेश कुमार कल मोटरसाइकिल से काम से घर जा रहे थे.
जब वह सेक्टर-25 नहर के पुल के पास पहुंचे तो पीछे से एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर दे मार दी. दोनों सड़क पर गिर गए और सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह जख्मी हो गया.
वहीं सेक्टर-23 निवासी जगनाथ रेड्डी ने पुलिस में शिकायत दी कि चोर उसके मकान का ताला तोड़कर सोने की अगूंठी, एक सोने का कडा, एक सोने की चेन व एक हार चोरी करके ले गए, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए थी.