भाजपा के केंद्र में आने के बाद, सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हैं : अमित शाह
अमृतसर : पिछले साल सत्ता में आयी भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकाल में हुए विकास की चर्चा हर कार्यक्रम में कर रही है. इसी क्रम आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अमृतसर में कहा कि कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद देश की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर […]
अमृतसर : पिछले साल सत्ता में आयी भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकाल में हुए विकास की चर्चा हर कार्यक्रम में कर रही है. इसी क्रम आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अमृतसर में कहा कि कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद देश की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी आंखों पर चढा ‘‘इतालवी चश्मा’’ उन्हें संप्रग और राजग की सरकार में फर्क देखने नहीं दे रहा.
भाजपा नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष की पिछले वर्ष की टिप्पणी के लिए उनपर हमला बोला. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि पाकिस्तान की ओर से ‘‘कई उकसावों’’ के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया. शाह ने कहा, ‘‘राहुल की आंखों पर इतालवी चश्मा चढा है जो उन्हें संप्रग और राजग की सरकार में फर्क देखने नहीं दे रहा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग शासन के दौरान पाकिस्तान गोलीबारी शुरु करता था और अपनी मर्जी होने तक जारी रखता था। अब स्थितियां बदल गयी हैं, अब पाकिस्तान गोलीबारी शुरु करता है लेकिन भारतीय सेना उन्हें मुंहतोड जवाब देकर चुप करा देती है.’’ भाजपा अध्यक्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी-वाघा सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. शाह ने केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अतीत से उलट वर्तमान की राजग सरकार ने पाकिस्तान की ओर से भारत पर की गयी गोलीबारी का समुचित जवाब दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह भाजपा सरकार है जो पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देती है, जब भी वह भारत की ओर गोलीबारी करता है. हमारी सेना ने हमेशा पाकिस्तानी बंदूकों को चुप कराया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गोलीबारी पाकिस्तान शुरु करता है लेकिन अब भारतीय सेना उसे खत्म करती है.’’