11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म.प्र में छह शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान

भोपाल : राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इस वर्ष प्रदेश के छह शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. रवीन्द्र भवन में 5 सितंबर को होने वाले समारोह में उक्त शिक्षकों के साथ ही गत वर्ष राष्ट्रपति से सम्मानित सात शिक्षक और राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी के विजेता महिला और पुरुष शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा. […]

भोपाल : राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इस वर्ष प्रदेश के छह शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. रवीन्द्र भवन में 5 सितंबर को होने वाले समारोह में उक्त शिक्षकों के साथ ही गत वर्ष राष्ट्रपति से सम्मानित सात शिक्षक और राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी के विजेता महिला और पुरुष शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा.

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पाने वाले शिक्षकों में होशंगाबाद के रामआशीष पांडेय, सतना के दादूराम पांडे, सागर के सतीश कुमार प्यासी, भिंड के सुधर सिंह भदौरिया, टीकमगढ़ के राजेन्द्र प्रसाद अहीरवार और सागर के अशोक कुमार तिवारी शामिल हैं. इन्हें सम्मान स्वरुप 25 हजार रुपए, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा.

गत वर्ष राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित शिक्षकों में शहडोल के अरुण कुमार मिश्र, भिंड के धीर सिंह गूजर, हरदा के सतीश कुमार शुक्ला, छिंदवाड़ा के विनोद कुमार तिवारी, दतिया के राजेश कुमार शर्मा, इंदौर की संगीता विनायक और देवास के मोहनलाल वर्मा शामिल हैं. इन्हें एक हजार रुपए, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा.

इसी तरह 4 सितंबर को शिक्षक संगोष्ठी में प्रथम स्थान पर आने वाले एक-एक महिला और पुरुष शिक्षक को 5-5 हजार रुपए, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें