भोपाल : मोबाइल पर बात करते हुए पटरी पार करना फार्मेसी के एक छात्र को उस समय महंगा पड़ गया जब एक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई.पुलिस सूत्रों के अनुसार दमोह जिले के बटियागढ थानान्तर्गत ग्राम गुढा निवासी नरेन्द्र सिरवैया( 22 )चाणक्यपुरी में किराए पर रहता था. वह यहां टीआईटी कालेज में फार्मेसी का तृतीय वर्ष का छात्र था. कल वह अपने दोस्त के घर सेमरा जा रहा था. इस दौरान वह पटरी पर फोन से बात करता हुआ चल रहा था कि तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ गया.
इस घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में हमीदिया अस्पताल भिजवाया, जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई. उसका मोबाइल फोन पटरी से बरामद हुआ.पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.