रघुराम राजन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात की
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि बैंकिंग क्षेत्र को राज्य में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के लिए आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा कि चव्हाण ने नए आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही. चव्हाण ने कहा कि आर्थिक नरमी […]
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि बैंकिंग क्षेत्र को राज्य में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के लिए आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा कि चव्हाण ने नए आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही.
चव्हाण ने कहा कि आर्थिक नरमी को देखते हुए बैंकिंग क्षेत्र को सहकारिता क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि सहकारिता क्षेत्र लघु एवं मझोले उद्योगों को प्रोत्साहित कर सकें और रोजगार के अवसरों का सृजन हो. प्रवक्ता ने कहा कि राजन ने चव्हाण के साथ एक घंटे बैठक की.
चव्हाण ने कहा, ‘‘वैश्विक आर्थिक नरमी से देश की अर्थव्यवस्था और साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है. बैंकिंग क्षेत्र को यह सुनिश्चित करने के लिए कि उद्योग एवं विकास कार्य प्रभावित न हों, उपाय करने चाहिए. राजन के साथ मुलाकात के दौरान चव्हाण ने यह उम्मीद भी जताई कि बैंकिंग क्षेत्र ढांचागत परियोजनाओं के वित्तीय नियोजन में हर तरह की मदद करेगा.
मुख्यमंत्री ने राजन को उन विभिन्न उपायों की जानकारी दी जो महाराष्ट्र को सूखा रहित बनाने के लिए उनकी सरकार ने किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल का विकेंद्रीकरण करने पर ध्यान केंद्रित करेगी और साथ ही सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का काम सुनिश्चित करेगी.