सार्क इंजीनियर्स फोरम बैठक का उद्घाटन करेंगे मनीष तिवारी

चंडीगढ़ : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी कल यहां सार्क इंजीनियर्स फोरम के 12वें अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. आयोजकों ने आज यहां कहा कि ऐसा पहली बार है जब फोरम का एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किसी देश की राजधानी से बाहर हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 3:22 PM

चंडीगढ़ : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी कल यहां सार्क इंजीनियर्स फोरम के 12वें अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. आयोजकों ने आज यहां कहा कि ऐसा पहली बार है जब फोरम का एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किसी देश की राजधानी से बाहर हो रहा है.

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधियों के अलावा करीब 50 विदेशी प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इस सम्मेलन का आयोजन आल इंडिया फेडरेशन आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स (एआईएफओडीई) कर रहा है.

प्रवक्ता ने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन में सदस्य देशों के प्रतिनिधि प्रौद्योगिकी अनुभव, ज्ञान, विशेषज्ञता और शैक्षिक सामग्री साझा करेंगे. इस सम्मेलन के दौरान सेमीनार, परिचर्चा और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version