मोगा बस हत्याकांडः पुलिस लडकी के नाबालिग भाई को आरोपियों की शिनाख्त के लिए ले गयी

मोगा :मोगा बस हत्याकांड मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पंजाब पुलिस आरोपियों की शिनाख्त के लिए मृतक लडकी के नाबालिग भाई को ले गयी है. आरोपियों की परेड में नाबालिग से शिनाख्त करवायी जाएगी. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इस बीच लडकी की मां की हालत भी गंभीर बतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:37 PM

मोगा :मोगा बस हत्याकांड मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पंजाब पुलिस आरोपियों की शिनाख्त के लिए मृतक लडकी के नाबालिग भाई को ले गयी है. आरोपियों की परेड में नाबालिग से शिनाख्त करवायी जाएगी. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

इस बीच लडकी की मां की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पंजाब पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष मनप्रीत बादल ने सुखबीर बादल पर हमला बोला है. वे घायल लडकी की मां से अस्पताल में मुलाकात करने के बाद बोले कि सुखबीर बादल और ऑर्बिट कंपनी पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की कंपनी की बस में हुए हादसे के बाद पूरे देश में इसके खिलाफ आवाज उठने लगी जिसको देखते हुए शनिवार को ऑर्बिट एविएशन कंपनी की बसों का परिचालन कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि बुधवार को इस कंपनी की चलती बस में 14 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद नीचे फेंक दिया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद आम आदती पार्टी ने पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया और विरोध प्रदर्शन किया. बादल ने अपनी कंपनी के स्टाफ को ओरियंटेशन कोर्स के लिए भेजने का फैसला लिया है. उनकी ओर से कहा गया है कि कहा कि जब तक यह कोर्स पूरा नहीं हो जाता है तब तक उनकी कंपनी की बसें सड़क पर नहीं चलेंगी.

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी एल पुनिया ने शनिवार को यहां सिविल अस्पताल का दौरा किया जहां उस किशोरी की मां भर्ती है जिसे छेडखानी के बाद बादल परिवार की चलती बस से फेंक दिया गया था. पुनिया किशोरी के पिता सुखदेव सिंह एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मिले और उन्होंने लडकी की मां की हालत के बारे में पूछा. सिंह ने पुनिया को बताया कि उनका परिवार मामले को रफा-दफा करने और समझौता करने के लिए गहरे दबाव में है.

उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटी का अंतिम संस्कार तबतक नहीं करने जा रहे हैं जबतक बस के मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाता. लडकी का शव अस्पताल के शहगृह में है. उन्होंने पुनिया से कहा कि बस मालिक रंगीन शीशे लगाकर और खिडकियों में परदे लगाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुनिया उन लोगों से भी मिले जो परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए अस्पताल के सामने धरने पर बैठे हैं.

लडकी के परिवार के सदस्यों ने सरकारी मुआवजे को ठुकराते हुए उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था और वाहन के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उल्लेखनीय है कि किशोरी को छेडखानी के बाद उसकी मां के साथ बादल परिवार की बस से फेंक दिया गया था. किशोरी की मौत हो गयी और उसकी मां बुरी तरह घायल हो गयी.

मोगा घटना: शिअद ने सुखबीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग खारिज की

बादल परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी से जुडी चलती बस से एक किशोरी को फेंक दिए जाने की घटना में उसकी मौत हो जाने के बाद निशाने पर आए सत्तारुढ शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ कार्रवाई की प्रतिद्वंद्वी पार्टियों की मांग को आज खारिज कर दिया. शिअद महासचिव महेशिंदर सिंह ग्रेवाल ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि यह बेतुकी मांग है कि बस मालिक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाए जिसके कर्मचारी ने कथित तौर पर गलत काम किया.

उन्होंने कहा कि न्यायशास्त्र में सिर्फ उसी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है जिसने अपराध किया हो. उन्होंने कहा कि अपकृत्य कानून के तहत प्रतिनिधिक जवाबदेही सिर्फ दीवानी मामलों में लागू हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version