रीयल एस्टेट विधेयक: राहुल पर भाजपा ने साधा निशाना

नयी दिल्ली : भाजपा ने रीयल एस्टेट विधेयक पर सरकार की आलोचना करने को लेकर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि राजनीति एक गंभीर मामला है और यह केवल बीच बीच में आकर या संकेतवाद से नहीं किया जा सकता. राहुल पर एक मुद्दा उठाने और फिर ‘‘गायब’’ हो जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:46 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने रीयल एस्टेट विधेयक पर सरकार की आलोचना करने को लेकर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि राजनीति एक गंभीर मामला है और यह केवल बीच बीच में आकर या संकेतवाद से नहीं किया जा सकता.

राहुल पर एक मुद्दा उठाने और फिर ‘‘गायब’’ हो जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सवाल किया कि क्या वह उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों से मिलने गये. भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि रीयल इस्टेट पर उन्हें परिवार के अंदर से ही जानकारी मिलती है और इस बाबत पार्टी ने उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिया.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘राजनीति और देशसेवा गंभीर मामले हैं. बीच बीच में आकर या संकेतवाद से ये मुद्दे नहीं उठाये जा सकते। संसद चलते समय आप 56 दिन के लिए गायब नहीं हो सकते। आप एक दिन आते हैं, एक मुद्दा उठाते हैं और फिर नदारद हो जाते हैं.’’ उन्होंने कहा कि राहुल को कहीं भी जाने का और किसी से भी मिलने का अधिकार है. ‘‘लेकिन मेरे पास उनके लिए एक सवाल है. क्या राहुल गांधी कभी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में किसानों से मिलने गये, जो बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं.’’

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी तथ्यात्मक स्थिति को परखे बिना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से भ्रामक बयान दे रहे हैं. अगर वे चाहते हैं तो बाहर लोगों को गुमराह करने के बजाय संसद में विधेयक के गुण दोषों पर चर्चा कर सकते हैं.’’ नए विधेयक का बचाव करते हुए नकवी ने कहा कि उपभोक्ताओं, उद्योगों और विशेषज्ञों के साथ परामर्श करने के बाद इसे आगे बढाया गया है और इसमें उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखा गया है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्र ने रीयल इस्टेट नियामक प्राधिकरण विधेयक का बचाव करते हुए कहा कि राहुल को रीयल इस्टेट की जानकारी संभवत: उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से मिलती है. नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एक और मुहिम छेडते हुए राहुल ने रीयल इस्टेट विधेयक के प्रावधानों को हल्का करके इसे बिल्डर समर्थक बनाने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version