प्रधानमंत्री से अरुणाचल सीमा पर सड़क निर्माण की अपील
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के तीन सांसदों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से चीन-भारत सीमा पर ,विशेषकर चगलागम सेक्टर में बेहतर सड़क संपर्क सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है.लोक सभा सदस्य निनोंग इरिंग, ताकाम संजोय और राज्य सभा सदस्य मुकुट मिथी ने प्रधानमंत्री को कल एक पत्र लिखकर चल रही सभी सड़क निर्माण परियोजनाओं को पूरा करने […]
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के तीन सांसदों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से चीन-भारत सीमा पर ,विशेषकर चगलागम सेक्टर में बेहतर सड़क संपर्क सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है.लोक सभा सदस्य निनोंग इरिंग, ताकाम संजोय और राज्य सभा सदस्य मुकुट मिथी ने प्रधानमंत्री को कल एक पत्र लिखकर चल रही सभी सड़क निर्माण परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक निश्चित तिथि सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
आज सुबह प्रेस में पत्र को जारी करते हुए कहा गया, ‘‘छोटे गांवों को आपस में जोड़ने के लिए सड़कों का विकास भी आवश्यक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश के सीमाई इलाकों में राष्ट्र के प्रहरी के रुप में बसे इन ग्रामीणों के महत्व को पुन: रेखांकित करने की आवश्यकता है.’’ इसके अलावा उन्होंने सीमाई इलाकों में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और उनके लिए बुनियादी सुविधाओं हेतु सुझाव देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के अंतर्गत एक समिति के गठन की भी अपील की.