भारत, ब्रिटेन उर्जा दक्षता में गठबंधन की संभावना तलाश रहे
नयी दिल्ली: भारत और ब्रिटेन उर्जा दक्षता के क्षेत्र में गठजोड़ की संभावनाएं तलाश रहे हैं. ब्रिटेन की उर्जा विभाग की संसदीय उप सचिव बारोनेस वर्मा ने कहा, ‘‘हम इस बात की ढेरों संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं कि हम कैसे साथ मिलकर काम कर सकते हैं. ब्रिटेन और भारत के लिए क्या क्या […]
नयी दिल्ली: भारत और ब्रिटेन उर्जा दक्षता के क्षेत्र में गठजोड़ की संभावनाएं तलाश रहे हैं. ब्रिटेन की उर्जा विभाग की संसदीय उप सचिव बारोनेस वर्मा ने कहा, ‘‘हम इस बात की ढेरों संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं कि हम कैसे साथ मिलकर काम कर सकते हैं. ब्रिटेन और भारत के लिए क्या क्या किया जा सकता है.’’ उन्होंने कहा भारत.ब्रिटेन स्वच्छ उर्जा मंच शुरु करने की भी घोषणा की.
यहां सीआईआई उर्जा दक्षता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह नीति निर्माताओं, अनुसंधानकर्ताओं एवं विश्लेषकों को एक साथ लाने में बहुत अच्छा साधन साबित होगा.’’उर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी वर्मा ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उर्जा दक्षता बढ़ाने के क्षेत्र में क्या नये प्रयास किये जा सकते हैं इस बारे में चर्चा हुई. हालांकि, उन्होंने बैठक के बारे में ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया.