ईटानगर: भाजपा की अरणाचल प्रदेश इकाई ने केंद्र की संप्रग.दो सरकार द्वारा लाए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश(एनएफएसओ).2013 को ‘‘भ्रष्टाचार का रास्ता’’ खोलने वाली एक ‘ऐतिहासिक’ बड़ी भूल करार दिया.
पार्टी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि विडंबना यह है कि मुख्यमंत्री नबाम तुकी के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आयोग का गठन नहीं करके एनएफएसओ की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता का पालन करने में असफल रही है. भाजपा इकाई के अध्यक्ष ताई तगाक ने बयान में कहा, ‘‘अर्ध न्यायिक निकाय, इस आयोग को योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के बारे में राज्य सरकार को सलाह देना चाहिए.’’