आसाराम के खिलाफ नयी शिकायतें: जोधपुर पुलिस
जोधपुर: जोधपुर पुलिस ने कहा है कि उसे आसाराम के खिलाफ नई शिकायतें मिली हैं, वहीं उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के सबूत एकत्र करने के लिए पुलिस की टीमें अहमदाबाद आश्रम भेजी गई हैं.पुलिस ने बताया कि कई पीड़िताएं आसाराम के खिलाफ अपनी शिकायतें लेकर आगे आई हैं. हालांकि, उन्होंने शिकायत की प्रकृति या कथित […]
जोधपुर: जोधपुर पुलिस ने कहा है कि उसे आसाराम के खिलाफ नई शिकायतें मिली हैं, वहीं उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के सबूत एकत्र करने के लिए पुलिस की टीमें अहमदाबाद आश्रम भेजी गई हैं.पुलिस ने बताया कि कई पीड़िताएं आसाराम के खिलाफ अपनी शिकायतें लेकर आगे आई हैं. हालांकि, उन्होंने शिकायत की प्रकृति या कथित पीड़िताओं की पहचान नहीं बताई.इन पीड़िताओं ने पुलिस को उसकी जांच में मदद की भी पेशकश की.
हालांकि, पुलिस ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि उसके पास आसाराम के सहयोगी शिवा द्वारा दी गई कोई सीडी या वीडिया क्लीपिंग है.
पुलिस उपायुक्त अजय पाल लांबा ने बताया, ‘‘हमें अभी तक इस तरह की कोई सीडी या वीडियो क्लीपिंग नहीं मिली है जिसमें आसाराम या उनकी गतिविधि कैद हो. शिवा से की गई पूछताछ में हमें कुछ सबूत मिले हैं और हम उसका सत्यापन करने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.’’पुलिस की टीमें इस मामले में सबूत एकत्र करने के लिए आसराम के अहमदाबाद आश्रम भेजी गई है.लांबा ने बताया कि मामला जांच के दायरे में है और उनके द्वारा शिल्पी से पूछताछ की जानी बाकी है जो छिंदवाड़ा गुरुकुल की वार्डेन हैआसाराम पर आरोप लगाने वाली लड़की वहीं की छात्र थी. उसने ही कथित तौर पर लड़की को असाराम के पास भेजा था.
उन्होंने बताया, ‘‘हम उसकी (शिल्पी की ) निगरानी कर रहे हैं और हम उपयुक्त समय पर उसे गिरफ्तार कर लेंगे.’’ आसाराम के चालक और रसोइये से भी पूछताछ की जाएगी. यदि जरुरी हुआ तो पुलिस शिवा और शिल्पी को एक दूसरे के आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ करेगी.