बेटी के साथ छेडछाड का विरोध करने पर पुलिसवाले की पिटाई
जालंधर : जालंधर में आज एक लडकी के साथ छेडछाड कर रहे युवकों को जब पीडित के पिता ने रोका तो युवकों के समूह ने एक साथ मिल कर पिता की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में घायल पिता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जालंधर के जीटीबी […]
जालंधर : जालंधर में आज एक लडकी के साथ छेडछाड कर रहे युवकों को जब पीडित के पिता ने रोका तो युवकों के समूह ने एक साथ मिल कर पिता की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में घायल पिता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जालंधर के जीटीबी नगर इलाके में आज देर शाम राजकीय रेल पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल कार्यरत गुरमीत सिंह नामक व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी (15) को कोचिंग से लेकर घर जा रहे थे. इस दौरान एक युवक ने लडकी पर टिप्पणी की. गुरमीत ने इसका विरोध किया.
उन्होंने बताया कि लडका नहीं माना और उनके साथ बहस करने लगा. इसके बाद अचानक दर्जन भर लडके मौके पर पहुंच गए और उनलोगों ने एक साथ मिल कर सिंह की पिटाई कर दी. सिंह को गंभीर चोटें आयी हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीडित का बयान दर्ज किया जा रहा है.