एनसीएमसी ने भूकंप प्रभावित नेपाल में राहत अभियान की समीक्षा की

नयी दिल्ली : कैबिनेट सचिव अजीत सेठ के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति :एनसीएमसी: ने आज तबाही मचाने वाला भूकंप आने के बाद नेपाल के विभिन्न भागों में भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे बचाव एवं राहत अभियानों की स्थिति की समीक्षा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 1:28 AM

नयी दिल्ली : कैबिनेट सचिव अजीत सेठ के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति :एनसीएमसी: ने आज तबाही मचाने वाला भूकंप आने के बाद नेपाल के विभिन्न भागों में भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे बचाव एवं राहत अभियानों की स्थिति की समीक्षा की.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नेपाल में अपना बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है और उसने अब तक 11 लोगों को जिंदा बचाया है जबकि 129 शव निकाले हैं. एनसीएमसी ने कहा कि विभिन्न राज्य सरकारों ने भी नेपाल को राहत सामग्री देने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version