दान विवाद: कांग्रेस ने ‘पूरी तरह से प्रेरित क्षति’ की निंदा की
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि राजनीतिज्ञ अमर सिंह द्वारा ‘क्लिंटन फाउंडेशन’ को दिए गए कथित दान को वर्ष 2008 के भारत . अमेरिका परमाणु समझौते के लिए अमेरिका के समर्थन से जोडने के प्रयास ‘‘निहित स्वार्थों द्वारा क्षति पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रेरित हैं.’’ पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि राजनीतिज्ञ अमर सिंह द्वारा ‘क्लिंटन फाउंडेशन’ को दिए गए कथित दान को वर्ष 2008 के भारत . अमेरिका परमाणु समझौते के लिए अमेरिका के समर्थन से जोडने के प्रयास ‘‘निहित स्वार्थों द्वारा क्षति पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रेरित हैं.’’
पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि निहित स्वार्थों द्वारा इसे भारत-अमेरिका परमाणु समझौते से जोडने का प्रयास पूरी तरह से क्षति पहुंचाने के लिए प्रेरित है और उन लोगों द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने पहले इसका विरोध किया और अब परमाणु दुर्घटना के मामले में दायित्व के प्रावधान को त्यागना की कगार पर भी उसके उत्साही समर्थक हैं.
कांग्रेस नेता परोक्ष रुप से भाजपा को निशाना बना रहे थे जिसने संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल में हस्ताक्षरित समझौते का विरोध किया था.