परमाणु सुरक्षा विधेयक पर चर्चा अगले सत्र में : नारायणसामी
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि महत्वपूर्ण परमाणु सुरक्षा नियामक प्राधिकरण (एनएसआरए) विधेयक पर संसद के अगले सत्र में चर्चा होने की उम्मीद है. कार्मिक, जनसुनवायी और पेंशन मामलों तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया लेकिन चूंकि मानसून सत्र कल समाप्त […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि महत्वपूर्ण परमाणु सुरक्षा नियामक प्राधिकरण (एनएसआरए) विधेयक पर संसद के अगले सत्र में चर्चा होने की उम्मीद है. कार्मिक, जनसुनवायी और पेंशन मामलों तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया लेकिन चूंकि मानसून सत्र कल समाप्त होगा इस पर चर्चा अगले सत्र के दौरान हो सकती है.
उन्होंने आज यहां एक परमाणु उर्जा सम्मेलन के इतर कहा, ‘‘विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया गया है. मैंने लोकसभाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस पर चर्चा करायी जाए. यह सत्र कल तक ही है. अगले सत्र में ही :इस पर चर्चा: संभव है.’’ उन्होंने कहा कि उनके द्वारा संसद में पेश एनएसआरए विधेयक को स्थायी समिति को भेजा गया था जिसने अपनी सिफारिशें दी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने समिति द्वारा सुझाई गई अधिकतर सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और अब यह लोकसभा के सामने आया है.’’