फोटो पत्रकार गैंगरेप : पीड़िता ने की बलात्कारियों की पहचान

मुम्बई : दक्षिण मुम्बई स्थित जेल में आज करायी गई एक पहचान परेड में फोटो पत्रकार और उसके पुरुष सहयोगी ने 22 अगस्त के सामूहिक बलात्कार मामले के पांच आरोपियों में से चार की पहचान कर ली.पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दक्षिण मुम्बई स्थित बायकुला जेल में आज एक पहचान परेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 8:19 PM

मुम्बई : दक्षिण मुम्बई स्थित जेल में आज करायी गई एक पहचान परेड में फोटो पत्रकार और उसके पुरुष सहयोगी ने 22 अगस्त के सामूहिक बलात्कार मामले के पांच आरोपियों में से चार की पहचान कर ली.पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दक्षिण मुम्बई स्थित बायकुला जेल में आज एक पहचान परेड करायी गई जहां पीड़िता ने चार आरोपियों की पहचान कर ली जिसमें सलीम अंसारी, विजय जाधव, मोहम्मद कासिम हाफिज शेख और सिराज रहमान खान शामिल थे जिन्होंने उससे 22 अगस्त को शक्ति मिल्स परिसर में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था. पीड़िता के पुरु सहयोगी ने भी चारों आरोपियों की पहचान कर ली.’’

अधिकारी ने बताया कि आज की पहचान परेड के दौरान कुछ व्यक्तियों के एक समूह को पीड़िता और उसके पुरुष सहयोगी के समक्ष पंक्तिबद्ध करके खड़ा किया गया. इन लोगों में चारों आरोपी भी थे. पीड़िता और उसके पुरुष सहयोगी ने चारों आरोपियों की पहचान कर ली.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरी प्रक्रिया एक मजिस्ट्रेट की देखरेख में पूरी की गई.’’पुलिस ने बताया कि गत बुधवार को दक्षिण मुम्बई के किशोर सुधार गृह में मामले में एक आरोपी किशोर की पहचान परेड करायी गई और उसके परिणाम भी सकारात्मक रहा.

महालक्ष्मी क्षेत्र स्थित शक्ति मिल के सुनसान परिसर में गत 22 अगस्त की शाम में 23 वर्षीय फोटो पत्रकार से उस समय सामूहिक बलात्कार किया गया था जब वह वहां अपने एक पुरुष सहयोग के साथ एक खबर के सिलसिले में गई थी.

पुलिस ने अपराध के तीन दिन के भीतर मामले के सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इन आरोपियों में से एक किशोर था.

Next Article

Exit mobile version