स्मार्टसिटी परियोजना के दिशानिर्देशों को जल्द ही दिया जायेगा अंतिम रुप
नयी दिल्ली: देश में 100 स्मार्ट सिटी तैयार करने की योजना को आगे बढाने की पहल के तहत सरकार अगले सप्ताह 48,000 करोड रुपये की इस परियोजना से जुडे दिशानिर्देशों को अंतिम रुप दे सकती है. राजग सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पिछले बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी मिली थी जिससे शहरी विकास मंत्रालय […]
नयी दिल्ली: देश में 100 स्मार्ट सिटी तैयार करने की योजना को आगे बढाने की पहल के तहत सरकार अगले सप्ताह 48,000 करोड रुपये की इस परियोजना से जुडे दिशानिर्देशों को अंतिम रुप दे सकती है. राजग सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पिछले बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी मिली थी जिससे शहरी विकास मंत्रालय को इस परियोजना के लिए शहरों के चयन करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस परियोजना का विस्तृत दिशानिर्देश इसे अंतिम रुप देने के बाद अगले सप्ताह अधिसूचित किये जाने की संभावना है.’’ उन्होंने कहा कि दिशानिर्देशों की घोषणा होने के बाद राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शहर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शहरों को मनोनित करने को कहा जायेगा.चुने गए शहरों में से प्रत्येक को पांच वर्ष के लिए 100.100 करोड रुपये दिये जायेंगे.