दिल्ली सरकार ने डीटीसी को 500 मिडी बसें खरीदने का निर्देश दिया
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने डीटीसी को अपने बेडे में जल्द से जल्द 500 मिडी बसें शामिल करने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बसों की कमी के कारण दिल्ली वासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पडता है. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) अभी करीब 4,700 […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने डीटीसी को अपने बेडे में जल्द से जल्द 500 मिडी बसें शामिल करने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बसों की कमी के कारण दिल्ली वासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पडता है.
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) अभी करीब 4,700 नियमित बसें और 1,500 कलस्टर बसें चला रहा है. डीटीसी ने मिडी बसों, या फिर सिंगल डेकर मिनी बसों के मूल्य का विश्लेषण शुरु कर दिया है और निगम की अगली बोर्ड मीटिंग में इसकी खरीद पर निर्णय लिये जाने की उम्मीद है.
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में बसों की बडी कमी को देखते हुए हमने डीटीसी को 500 मिडी बसें खरीदने को कहा है, ताकि शहर में आवागमन के लिए बसों का प्रयोग करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पडे.’’ उन्होंने बताया कि मिडी बसों को चरणबद्व तरीके से खरीदा जायेगा.
उन्होंने बताया कि खासकर ग्रामीण इलाकों में कई मार्ग हैं जहां यात्रा ियों को बसों के इंतजार में घंटों खडा रहना पडता है. अधिकारी ने बताया, ‘‘पहले चरण में डीटीसी 500 मिडी बसें खरीदेगा, जबकि दूसरे चरण में डीटीसी के बेडे में और बसें शामिल की जायेंगी.अगर हम सामान्य बसों की तुलना मिडी बसों के दामों से करते हैं, तो ज्यादा का अंतर नहीं है. सीटों की संख्या भी छोटे बसों की तरह ही 28 से 30 के आसपास होती है.’’