सूखा और बाढ़ में अच्छी पैदावार नही दे सकती हरित क्रांति के गेहूं , धान की प्रजातियां

नयी दिल्ली : हरित क्रांति के दौर में पेश गेहूं और धान की प्रजातियां अधिक पानी और उर्वरक की स्थिति में ही अच्छी उपज दे पाती हैं और इनमें सूखा, बाढ, नमक और गर्मी सहने की क्षमता नहीं है. सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी प्राप्त हुई है. सूचना के अधिकार के तहत भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 12:36 PM

नयी दिल्ली : हरित क्रांति के दौर में पेश गेहूं और धान की प्रजातियां अधिक पानी और उर्वरक की स्थिति में ही अच्छी उपज दे पाती हैं और इनमें सूखा, बाढ, नमक और गर्मी सहने की क्षमता नहीं है. सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी प्राप्त हुई है.

सूचना के अधिकार के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने बताया कि जलवायु परिवर्तन से भूमंडलीय औसत तापमान बढ रहा है जिससे सूखा, बाढ, जमीन का खारापन आदि की समस्याएं पैदा हो रही हैं. इसके अतिरिक्त गेहूं के दाने भरते समय अधिक तापमान होने से उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है.
आईसीएआर के अनुसार, हरित क्रांति वाली गेहूं और धान की प्रजातियां अधिक पानी और उर्वरक की स्थिति में ही अच्छी उपज दे पाती हैं और इनमें सूखा, बाढ, नमक और गर्मी सहने की क्षमता नहीं है.गेंहू में सूखा सहने वाले जीन की पहचान के लिए पुरानी सूखा अवरोधी प्रजाति सी 306 तथा नई हरित क्रांति की प्रजाति डब्ल्यूएल 711 का संकरण करके जीनोम के उन हिस्सों की पहचान कर ली गई है जिससे जडों में वृद्धि अच्छी होती है और कम पानी में पैदावार हो सकती है.
इस परिदृश्य में विशेषज्ञों द्वारा दूसरी हरित क्रांति की जरुरत रेखांकित की गई है. आरटीआई के तहत आईसीएआर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गेहूं का जीनोम बनाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए 35 करोड रुपये की राशि में 2011 से 2015 के बीच एनआरसीपीबी ने 8.71 करोड रुपये खर्च किये जबकि 2011 से 2015 के दौरान पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ने 18.33 करोड रुपये खर्च किये और इसी अवधि में यूडीएससी ने 7.51 करोड रुपये इस उद्देश्य के लिए खर्च किया.
इसके साथ ही आरटीआई के तहत आईसीएआर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीनोम की जानकारी प्राप्त होने से गेहूं अंकुरण की गति लगभग दोगुनी हो जायेगी। उदाहरण के लिए पहले एक नई प्रजाति विकसित करने में 10 से 15 वर्ष लग जाते थे, वह कार्य अब विभिन्न गुणों को नियमित करने वाले डीएनए की पहचान कर 5 से 7 वर्षो में किये जा सकते हैं. आईसीएआर ने बताया कि इसके अलावा कुछ नये गुणों का समावेश जैसे सूखा, सहने की क्षमता, गुणवत्ता और उत्पादकता पर तेजी से कार्य हो सकता है.
परिषद ने बताया कि गेहूं के अतिरिक्त धान, टमाटर और अरहर के जीनोम पर भी शोध किया गया है. इसमें सबसे पहले धान पर कार्य 2005 में पूरा किया गया जिनके फलस्वरुप अब धान में जीनोम शोध का प्रतिफल किसानों के लिए नई प्रजातियां में आना शुरु हो गया है.
आईसीएआर के अनुसार, भारत में गेहूं अंकुरण द्वारा प्रजातियों के विकास का इतिहास काफी पुराना है जिसमें संकरण और वरण विधियों से अनेक प्रजातियां विकसित की गई है. इसी के तहत हरित क्रांति के दौरान गेहूं की बौनी प्रजातियां और इसी विधि से जापानी बौना गेहूं नोरिन संकरण प्राप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version