महानगर गैस ने सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ाए
मुंबई: महानगर गैस ने शहर तथा आसपास के इलाकों में सीएनजी के खुदरा दाम 3 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं. उत्पादन लागत पर रुपये में आई गिरावट के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. कंपनी ने बयान में कहा है कि नई दरें शुक्रवार मध्यरात्रि से प्रभावित होंगी. […]
मुंबई: महानगर गैस ने शहर तथा आसपास के इलाकों में सीएनजी के खुदरा दाम 3 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं. उत्पादन लागत पर रुपये में आई गिरावट के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. कंपनी ने बयान में कहा है कि नई दरें शुक्रवार मध्यरात्रि से प्रभावित होंगी.
इस ताजा मूल्यवृद्धि के बाद स्थानीय करों के साथ सीएनजी का खुदरा दाम मुंबई में बढ़कर 38.95 रुपये प्रति किलो जाएगा. ठाणेमें यह बढ़कर 39.69 रुपये, नवी मुंबई में 39.44 रुपये तथा कल्याण में 39.20 रुपये किलो हो जाएगा.
कंपनी ने पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की दरों में भी कल से संशोधन की घोषणा की है. इसके तहत पहली नई स्लैब एक :0 से 0.80 घन मीटर प्रतिदिन (एससीएमडी) को घटाकर 0 से 0.5, दूसरी 0.81 से 1.2 की स्लैब को 0.51 से 0.9 और तीसरी को 1.2 से घटाकर 0.9 या अधिक घनमीटर प्रतिदिन किया गया है. स्लैब एक के लिए सभी करों के साथ नया मूल्य 24.09 रुपये और दूसरी और तीसरी के लिए 26.77 रुपये होगा.