नयी दिल्ली : आसाराम बापू के बारे में पीड़ित लड़की ने कई खुलासे किए हैं. इन खुलासों में लड़की ने बताया कि जब आसाराम रायपुर आश्रम में आते थे तो हमें उनके जलपान की सेवा के लिए काम पर लगाया जाता था. और चाय नाश्ते देने के बहाने आसाराम उससे अश्लील बाते करतें थे. यह बात 2004 की है और उस वक्त छात्रा स्कूल में पढ़ती थी.
पीडि़ता ने कहा, ‘आसाराम की लोगों में अटूट आस्था थी. इसलिए मैं डर के मारे लोगों को ये बात नहीं बता सकी, अपने मां-बाप को भी नहीं. अब मेरी हर बाबा के लिए आस्था खत्म हो गई है. सब ढोंगी हैं. आडंबर करते हैं. आसाराम को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए.